Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 अगस्त को वोटिंग होना है। चुनाव प्रचार गुरुवार शाम को ही थम चुका है। इस बीच, बड़ी खबर यह है कि अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी को सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। गोपाल कृष्ण माधव 2015 से मनीष सिसोदिया के ऑफिस में तैनात हैं। जीएसटी से जुड़े एक मामले में 2 लाख की रिश्वत लेते उन्हें बीती रात गिरफ्तार किया गया था। पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें -
01:22 PM
दो दिन धरना नहीं देंगे जामिया के छात्र
दिल्ली में विधानसभा चुनाव देखते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र दो दिन के लिए धरना प्रदर्शन नहीं करने पर राजी हो गए हैं। चुनाव को देखते हुए पुलिस ने छात्रों से गुजारिश की थी कि वे जामिया के गेट नंबर 7 से प्रदर्शन ना करें।
09:25 AM
मनीष सिसोदिया बोले- सख्त सजा मिले
अपने घूसखोर OSD पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दोष साबित होने पर सख्त सजा मिलना चाहिए। आम आदमी पार्टी ऐसी हरकतों के खिलाफ रही है और खुद मैंने कई रिश्वतखोर पकड़वाए हैं।'
09:20 AM
घूसकांड पर भाजपा का पलटवार, भ्रष्टाचार पर खत्म होगी AAP
घूसकांड पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। दिल्ली भाजपा में आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था, लेकिन यह भ्रष्टाचार पर खत्म होती नजर आ रही है। यह कैसे हो सकता है कि कोई कर्मचारी रिश्वत ले रहा है और उसके बॉस को पता नहीं हो।
08:30 AM
मनीष सिसोदिया के OSD से पूछताछ जारी
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया है कि गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई हेडक्वॉर्टर ले जाया गया, जहां बीती रात से पूछताछ हो रही है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि क्या पूरे मामले में सिसोदिया का भी कोई रोल है। हालांकि दिल्ली चुनाव से ठीक पहले इस तरह की गिरफ्तारी चुनाव मुद्दा बन सकती है।